नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस बीच राघव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह होटल तक बोट राइड करते नजर आ रहे हैं।
एक वीडियो में राघव को अपने परिवार के साथ उदयपुर के लीला पैलेस से ताज लेक पैलेस तक बोट राइड करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि बोट पर्दों से पूरी तरह कवर है।
जब वह डेस्टिनेशन पर पहुंचे, तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बड़ी सी छतरी से कवर कर लिया और कैमरामैन उनका वीडियो बनाने लगे।
[irp cats=”24”]
शादी में शामिल होने के लिए मनीष मल्होत्रा और सानिया मिर्जा जैसी हस्तियां उदयपुर पहुंच चुकी हैं। परिवार के सदस्य, दोस्त पहले से ही शादी में धूम मचा रहे हैं।
फेरे शाम 4.30 बजे होंगे और विदाई के बाद शाम को रिसेप्शन होगा।