मुजफ्फरनगर। हाल ही में जैन धर्मावलंबियों पर अत्याचार की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई है। जैनियों पर चहु ओर बेहताशा अत्याचार के विरुद्ध चार दिवसीय विरोध प्रदर्शन के तहत जैन समाज सक्रिय रूप से भागेदारी निभा रहा है। प्रमुख मुद्दों में बड़ौत की दुर्घटना में दिवंगत व घायलों के परिवारों की सरकार द्वारा अनदेखी, जैन सन्तों पर लगातार हो रहे हमले, जिसमे हाल ही में मध्यप्रदेश के नीमच की घटना, मुम्बई में आनन-फानन में जैन मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया व जैन शास्त्रों का भी अपमान किया गया।
मुज़फ्फरनगर में बीएसए ने मांगे थे 25 लाख ?, पुलिस ने शुरू की जांच, मोबाइल के डाटा निकलवाए !
जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी पर तीर्थ यात्रियों व असमाजिक तत्वों द्वारा हमला किया जाना, जिसमें हाल ही में एक दम्पत्ति, जिसमें गर्भवती महिला भी थी, को वहां की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। जबलपुर में भाजपा नेेताओं द्वारा जैनियों के प्रति घृणा भाव व्यक्त करते हुए अपमान जनक ऑडियो वायरल होना, जैन तीर्थ गिरनार पर सुरक्षा व्यवस्था का अभाव/असामाजिक तत्वों की अधिकता/जैन तीर्थ यात्रियों पर बार बार हमले, भाजपा राज में जैन विरोधी व देशद्रोही संगठन अनूप मंडल जैसे संगठन का फलना-फूलना व उन पर तमाम जैन विरोधी साजिशों के बावजूद इस संगठन पर प्रतिबंध नही लगना मुख्य मुद्दे रहे।
मुज़फ्फरनगर में चौकीदार को बंधक बनाकर लूट में 4 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी शामिल
उक्त मुद्दों को लेकर सकल जैन समाज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए एक मांग पत्र समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक को दिया। सांसद हरेंद्र मलिक ने जैन समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह जैन समाज के साथ है व सरकार इसी प्रकार अनदेखी करती रही, तो समाज के अधिकारों की लड़ाई सड़क से सदन तक भी लड़ी जायेगी।
भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, सिंधु जल समझौता रोका, पाक दूतावास बंद करने की तैयारी
जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि आज की भाजपा सरकार जैन समाज के साथ हो रहे अत्याचार व अन्याय के विरुद्ध कोई ठोस कदम नही उठा पा रही है व जैन समाज सरकार की ओर से उपेक्षित महसूस कर रहा है, किंतु अपने अधिकारों के लिऐ एकजुट व जागरूक है और अत्याचार के विरुद्ध इस आंदोलन को थमने नहीं देगा।
‘भारतीय कार्रवाई’ का जवाब देने के लिए शहबाज शरीफ भी तैयार, राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलायी
भारतीय सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि लागतार जैन समाज पर हिंसा बढ़ रही है व इन अत्याचार के विरुद्ध आंदोलन भविष्य में और अधिक गति पकड़ेगा तथा आज जैन समाज विपक्ष की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है। इस अवसर पर नितिन जैन मोंटू, अश्वनी जैन, अखिलेश जैन, आशीष जैन, जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन, भारतीय सकल जैन समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, सकल जैन युवा संगठन से नितिन जैन, गुरु सेवक परिवार से नगर अध्यक्ष आशीष जैन, अश्वनी जैन, अनुज जैन, पुनीत जैन, सिद्धांत जैन, अखिलेश जैन, अशोक जैन, अश्वनी जैन, मुकेश जैन, अशोक जैन, स्वदेश जैन, अमित जैन, वरूण जैन सर्राफ, मुकेश जैन, हर्षित जैन, सीमित जैन आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।