शामली। जनपद की कलेक्ट्रेट पहुंचे भीम आर्मी के दर्जनों पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं में संभल हिंसा को लेकर कड़ा आक्रोश दिखाई दिया। जहा उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए उक्त घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की है।
मुजफ्फरनगर में झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार को भीम आर्मी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया है कि बीती 24 नवंबर को संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन के गलत नीतियों के कारण घोर अराजकता व दंगा हुआ है। जिसमें करीब 4 नवयुवको की जान चली गई साथ ही कई लोग और पुलिस कर्मी भी घायल हुए।
जिसके बाद से ही संभल में स्तिथि बेहद तनावपूर्ण है और लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे है। यहां तक कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस की गलत कार्यशैली के कारण संभल की स्तिथि में अभी भी कोई सुधार नहीं आया है। संभल के सभी बाजार, स्कूल, कॉलेज पूर्ण रूप से बंद है।
वही पुलिस भी अज्ञात के नाम पर घरों में घुसकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है। जिसके चलते लोगो में भय का माहौल व्याप्त है। जिसके संबंध में भीम आर्मी द्वारा उक्त मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने,निर्दोषों को गिरफ्तार न किए जाने व संभल में तत्काल प्रभाव से स्तिथि को नियंत्रित कर भाईचारे का संदेश दिए जाने की मांग की गई है।