Monday, December 16, 2024

शामली में संभल हिंसा को लेकर भीम आर्मी में ऊबाल,घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग

 

 

 

शामली। जनपद की कलेक्ट्रेट पहुंचे भीम आर्मी के दर्जनों पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं में संभल हिंसा को लेकर कड़ा आक्रोश दिखाई दिया। जहा उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए उक्त घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की है।

 

मुजफ्फरनगर में झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

मंगलवार को भीम आर्मी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया है कि बीती 24 नवंबर को संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन के गलत नीतियों के कारण घोर अराजकता व दंगा हुआ है। जिसमें करीब 4 नवयुवको की जान चली गई साथ ही कई लोग और पुलिस कर्मी भी घायल हुए।

 

मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया, कराना चाहता था वेश्यावृत्ति, पुलिस से की शिकायत

 

जिसके बाद से ही संभल में स्तिथि बेहद तनावपूर्ण है और लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे है। यहां तक कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस की गलत कार्यशैली के कारण संभल की स्तिथि में अभी भी कोई सुधार नहीं आया है। संभल के सभी बाजार, स्कूल, कॉलेज पूर्ण रूप से बंद है।

 

मुज़फ्फरनगर में खाप चौधरी से की थी अभद्रता, कोतवाल के तबादले को लेकर होना था धरना, अफसरों ने ग्रामीणों को किया शांत

वही पुलिस भी अज्ञात के नाम पर घरों में घुसकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है। जिसके चलते लोगो में भय का माहौल व्याप्त है। जिसके संबंध में भीम आर्मी द्वारा उक्त मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने,निर्दोषों को गिरफ्तार न किए जाने व संभल में तत्काल प्रभाव से स्तिथि को नियंत्रित कर भाईचारे का संदेश दिए जाने की मांग की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय