Monday, May 12, 2025

राष्ट्रगान का अपमान करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश में दबिश

मेरठ। मेरठ में गणतंत्र दिवस के दिन रेलवे रोड क्षेत्र में राष्ट्रगान के दौरान डॉस के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि युवक ने राष्ट्रगान के दौरान डांस किया था और अपमान भी किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसका संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने एक आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रेलवे रोड थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर 26 सेकेंड का यह वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवक नृत्य कर रहा है, जबकि दूसरे युवक शोर मचा रहे हैं। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए ईदगाह भटीपुरा निवासी अदनान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने थाने में हंगामा किया है। हिंदू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। हालांकि आरोपी ने थाने में सबके सामने माफी मांगी। लेकिन पुलिस नआरोपी को जेल भेज दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय