Thursday, April 17, 2025

दिन निकलते ही शटरिंग कारोबारी के घर लाखों की लूट, परिजनों को रस्सी से बांधकर आरोपी फरार

मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही नकाबपोश बदमाश शंटरिग कारोबारी शादाब के मकान में घुस गए। बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी और बच्चों को गन प्वाइंट पर लेकर दो लाख रुपये की नकदी और दो लाख के आभूषण लूट लिए। इसके बाद बदमाश परिवार के सदस्यों को रस्सी से बांधकर फरार हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। पीड़ित ने बताया कि एक मकान दस लाख रुपये का बेचा था।
पुलिस के मुताबिक, लखीपुरा गली नंबर-18 निवासी शादाब पुत्र आस मोहम्मद पत्नी सादिया और दो बच्चों के साथ रहता है। कारोबारी ने बताया कि वह शनिवार सुबह दूध लेने गया था। शटरिंग लगवाने के बहाने तीन बदमाश घर में घुस गए। पत्नी और बच्चों को गन प्वाइंट पर ले लिया। मेरे घर पर पहुंचने पर मुझे भी मारपीट कर बंधक बना लिया। बदमाशों ने घर में रखी एक लाख रुपये की नकदी और दो लाख के जेवरात लूट लिए। इसके बाद बदमाश पूरे परिवार को रस्सी से बांधकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें :  मेरठ के पुलिस लाइन में अग्निशमन सेवा दिवस पर शोक परेड का आयोजन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय