मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के भतीजे अलीम और धेवते समीर सहित पांच लोगों ने देर रात दबंगई दिखाते हुए पड़ोसी को पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस नहीं पहुंची।
इसके बाद पड़ोसी ने परिवार के साथ सोहराब गेट पुलिस चौकी पर हंगामा कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अलीम, समीर, मुसीर, आजम और मोमीन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, याकूब की बेटी आसमां के पड़ोसी अरशद पर 1.75 लाख रुपये उधार थे। आसमां ने जुलाई 2017 में वेस्ट एंड रोड पर एक स्कूल में जाकर हंटर चलाया था। इसे लेकर याकूब परिवार काफी चर्चा में आया था।
बताया गया कि अरशद ने शुक्रवार को 50 हजार रुपये देने का वादा किया था। आसमां का बेटा समीर अपने साथियों के साथ रुपये मांगने गया तो विवाद हो गया। आरोप है कि समीर, अलीम सहित अन्य ने अभद्रता और मारपीट की।