मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के थाना खतौली पुलिस ने हत्या के एक मामले में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।
मुजफ्फरनगर में वांछित और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा हत्या के एक अभियोग में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया गया।
मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी की फोटो लेकर निकले होलियारे, रंगों से हुए सरोबार
थाना खतौली को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जन्धेडी जाटान में प्रवीन उर्फ गुड्डू पुत्र रणपाल और रोहित पुत्र चमन को उसी गांव के अरुण पुत्र ताराचंद ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना खतौली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रवीन उर्फ गुड्डू को मृत घोषित कर दिया।
बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या
हत्या के इस संगीन मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फरार अभियुक्त की तलाश में विशेष अभियान चलाया। गठित पुलिस टीम फलावदा रोड पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर ईंख के खेत में छिपने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तभी अभियुक्त ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया।
गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में
थाना खतौली पुलिस ने घायल अवस्था में अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरुण पुत्र ताराचंद निवासी ग्राम जन्धेडी जाटान, थाना खतौली, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस (315 बोर) तथा हत्या में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस तत्परता और प्रभावी कार्यवाही से एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा की भावना को बल मिला है।