Saturday, March 15, 2025

सुभारती के छात्रों ने पांच प्रतिस्पर्धा में किया अपने हुनर का प्रदर्शन

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय ने 38वें अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर फिर एक बार अपना जोश दिखाया। सुभारती विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सेन्ट्रल जोन में पांच विधाओं में जीत हासिल कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक झांकी के अलावा पांच अन्य प्रतिस्पर्धा में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत की गाड़ी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट,बाल बाल बचे!

 

 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में बीएफए की छात्रा ईशा अंसारी ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बीपीए व एमपीए के छात्र- छात्राओं अलिया, अलिमा, रिद्धी, आध्या, शिवाली व रोहित ने समूह गान व एम0एफ0ए के छात्र संदीप रे ने ऑन द स्पाट पेन्टिग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं बीएफए के छात्र फराज़ सैफी ने फोटोग्राफी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। एम0एफ0ए के छात्र सुमित कुमार ने रंगोली में चौथा स्थान हासिल किया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक झांकी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहराज़ खाँ ने हारमोनियम व फरदीन हुसैन ने भारतीय समूह गान में तबले की संगत दी।

 

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हमला, पांच श्रद्धालु घायल, हमलावर गिरफ्तार

 

 

इस प्रतियोगिता के दल प्रमुख ललित कला विभाग के सह- आर्चाय कृष्ण कुमार एवं रंग-मंच कला विभाग की सह- आर्चाय निशी चौहान रहे। 37वें एसोसिएशन ऑफ इंडियन युनिवर्सिटी के राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सभी जोनल मेें विजयी रहे छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता रही। इस महाकुंभ में देश के तकरीबन 112 विश्वविद्यालयों ने सहभागिता की। 38वें अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विजय प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ जी. के.थपलियाल, ललित कला के संकाय डीन डॉ. पिन्टू मिश्रा ने विजयी टीम को बधाई दी। विश्वविद्याल की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अधिकारी एवं रंग-मंच कला विभाग की विभाग प्रमुख प्रो. डॉ. भावना ग्रोवर ने 38वें अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विजयी छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट कुलपति को सौंपीे तथा सभी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय