मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गए । श्री टिकैत आज अपने गांव सिसौली से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे, तभी एक नीलगाय उनकी कार के सामने आ गई,जिससे कार की भीषण टक्कर हो गई । राकेश टिकैत समेत सभी ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी जिसके चलते कार के सारे एयरबैग खुल गए और सभी की जान बच गई।
राकेश टिकैत ने लाइव आकर सभी को घटना की जानकारी दी और अनुरोध किया कि वह सीट बेल्ट लगाकर जरूर चले। राकेश टिकैत कल सुबह छत्तीसगढ़ की यात्रा पर निकल जाएंगे ।उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है। इसी बीच राकेश टिकैत के साथ एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र चरथावल के विधायक पंकज मलिक उनके आवास पर पहुंचे और उनसे घटना की जानकारी ली।