Saturday, March 15, 2025

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हमला, पांच श्रद्धालु घायल, हमलावर गिरफ्तार

अमृतसर- पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में शुक्रवार को हमला हुआ जिसमें तीन श्रद्धालु और दो सेवादार समेत कुल पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने हरियाणा निवासी हमलावर को सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना दोपहर 12 बजे की है। घायलों में एक श्रद्धालु और एक सेवादार की हालत गंभीर बताई गई है।

मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत की गाड़ी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट,बाल बाल बचे!

जानकारी के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने लोहे की रॉड से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया। हमलावर को सहयोगी के साथ पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने बताया कि श्री गुरु रामदास निवास में हमलावर ने घुसकर सेवादारों और श्रद्धालुओं पर रॉड से हमला कर दिया. हमले के बाद अफरा तफरी की स्थिति बन गई। दो सेवादारों के साथ मोहाली, भटिंडा और पटियाला से आए श्रद्धालु भी घायल हो गए।

मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी की फोटो लेकर निकले होलियारे, रंगों से हुए सरोबार

एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों को तुरंत गुरु रामदास अस्पताल ले जाया गया। एक सेवादार और भटिंडा का एक श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हो गया। उन्होंने आगे बताया कि स्वर्ण मंदिर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावर और एक सहयोगी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने कहा,“अब जांच और हमलावरों की पहचान करने की जिम्मेदारी पुलिस की है। हमला क्या सुनियोजित साजिश का हिस्सा था।” उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

होली पर ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी को सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले की पहचान जुल्फान के रूप में हुई है। जुल्फान हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि जुल्फान ने तीन दिन पहले घर छोड़ दिया था। पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

अयोध्या में एसयूवी की टक्कर से दो बाइक सवार चार युवकों की मौत, चालक गिरफ्तार

इस बीच एसीपी जसपाल सिंह के अनुसार हमलावर की पहचान हरियाणा के यमुना नगर के जुल्फान के रूप में हुई है, जो लोहे की रॉड लेकर कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया। जब कर्मचारी जसबीर सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उस पर हमला कर दिया और फिर अन्य कर्मचारियों और श्रद्धालुओं को निशाना बनाया। हमलावर को आखिरकार काबू में कर लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय