बागपत- उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रठौडा गांव में सुबह से ही लोग होली के त्यौहार में मस्त थे। अचानक शाम के समय गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हमला, पांच श्रद्धालु घायल, हमलावर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गांव का रहने वाला अमित उपाध्याय (35) पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता था। होली पर वह गांव में आया हुआ था। शुक्रवार सुबह से ही वह होली खेलने में मस्त था। शाम के समय गांव के ही दो व्यक्तियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण शुक्रवार सुबह दो पक्ष में झगड़ा होना बताया गया है।
मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी की फोटो लेकर निकले होलियारे, रंगों से हुए सरोबार
बताया गया कि गांव में सुबह के समय कुछ लोग होली त्यौहार को लेकर परिक्रमा कर रहे थे, तभी मृतक का झगड़ा गांव के ही एक युवक सागर से हो गया। उसी का बदला लेने के लिए शाम के समय दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और घर में घुसकर उसकी तमंचे से दो गोली मार दी, जिससे अमित उपाध्याय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। समाचार भेजे जाने तक मृतक का शव गांव में ही पड़ा हुआ था। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।