मुरादाबाद। ग्रीष्मकालीन मौसम में पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार छुट्टियों में ज्यादा लोग ट्रेनों से सफर कर रहे हैं, काफी संख्या में लोगों के रिजर्वेशन वेटिंग में हैं और कंफर्म नहीं हो पा रहे हैं। इसको लेकर रेल विभाग गंभीर है। रेलवे इस सप्ताह के अंत तक दस और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर सकता है।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेनें मुरादाबाद रेल मंडल में होते हुए पंजाब, बिहार व दिल्ली के लिए आएंगी और जाएंगी। उन्होंने बताया कि लगभग पांच जोड़ी ट्रेनों से मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, हापुड़, बरेली, शाहजहांपुर, रुड़की, लक्सर आदि स्टेशनों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। रेल मुख्यालय से हरी झंडी मिलते ही इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
रेलवे की गणना के मुताबिक इस सप्ताह के अंत में ट्रेनों में ज्यादा रिजर्वेशन हैं। ऐसे में आगामी शनिवार तक विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा हो सकती है।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। लिहाजा स्पेशल ट्रेनें भी ज्यादा चलाई जा रही हैं।