नई दिल्ली। तेलंगाना विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग का समय अब समाप्त हो गया है। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार शाम पांच बजे तक राज्य में 63.94 प्रतिशत तक वोटिंग हुई थी। चुनाव के लिए वोटिंग का वक्त समाप्त होते ही टीवी चैनलों पर एक्जिट पोल आने शुरू हो गए। एग्जिट पोल ने तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई गई है। इस एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए तेलंगाना के मंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता केटीआर राव ने इसे बकवास बताया।
बीआरएस नेता केटीआर राव ने कहा कि यह अतार्किक एग्जिट पोल है। कई मतदान केन्द्रों पर लोग अभी भी मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का 5:30 बजे एग्जिट पोल की अनुमति देना हास्यास्पद है, जब लोग रात 9 बजे तक वोट देने के लिए कतार में खड़े हैं। यह बहुत हास्यास्पद है। उन्होंने बीआरएस कार्यकर्ता को कहा कि इस एग्जिट पोल पर विश्वास न करें।