Wednesday, November 13, 2024

राजद जंगलराज के लिए जाना जाता है – चिराग पासवान

पटना। लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राजद जंगल राज के लिए ही जाना जाता रहा है और वही परिभाषा ये लोग जानते हैं। राजद सांसद सुधाकर सिंह के ‘चुनाव में गड़बड़ी किए तो लाठियों से पिटवाएंगे’ बयान पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में चिराग पासवान ने कहा कि लाठी-डंडे और हथियारों की बात करके जंगल राज को वापस दोहराना चाहते हैं और जनता को डरा कर वोट लेना चाहते हैं। आरा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को स्वतः इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे भाषण देने वाले नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए।

मुज़फ्फरनगर में बिना मंजूरी खेत में लगा दिया था विद्युत टॉवर, नहीं दिया मुआवजा, डीएम हाईकोर्ट में तलब

 

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर को बंद करने को लेकर पूछे गए प्रश्न पर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरी दुनिया में कट्टरपंथी सोच हावी हो रही है, जिसे देखते हुए भारत में कई बार नियम और कानून बनाए जाने की पहल की गई। लेकिन कुछ विपक्ष के नेताओं के द्वारा विशेष समाज के लोगों के बीच भ्रम फैलाया जाता रहा कि उनकी नागरिकता छीन ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस भ्रम को लेकर भी गृह मंत्री अमित शाह कई बार संसद में सफाई भी दे चुके हैं। उसके बावजूद भी लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रही। लेकिन, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास है कि वह इस तरह के हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को रोकेंगे और कोई बड़ा फैसला लेंगे।

 

भाजपा के ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर कांग्रेस का हमला, राहुल ने कहा-‘जातिगत जनगणना को रोकने का प्रयास कर रहे पीएम’

सांसद पप्पू यादव को लगातार धमकी देने के मामले में उन्होंने कहा कि किसी को भी अगर जान से मारने की धमकी मिलती है तो यह छोटी बात नहीं है। यह बड़ा मामला है और सरकार को इस पर जांच करानी चाहिए। साथ ही अगर लगता है कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत है तो उचित सुरक्षा भी मुहैया करानी चाहिए। तेजस्वी यादव के 35वें जन्मदिन पर उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि उन्हें कोई राजनीतिक सलाह देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह ऐसे परिवार से आते हैं जहां पर बड़े-बड़े मठाधीश बैठे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय