Sunday, May 11, 2025

‘इतने झूठे हैं कि कुरान के उद्देश्य को समझना ही नहीं चाहते’, असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ा

हैदराबाद। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने नए हमले का नाम ‘बुनियान-अल-मरसूस’ रखा है। यह कुरान शरीफ की एक आयत से है, जिसमें अल्लाह कहता है कि अगर तुम अल्लाह से प्यार करते हो, तो एक ठोस दीवार की तरह खड़े रहो। लेकिन पाकिस्तानी सेना और प्रतिष्ठान बहुत झूठे हैं। उसी आयत में पहले अल्लाह कहता है कि तुम ऐसी बातें क्यों कहते हो जो तुम नहीं करते।

भारत और पाकिस्तान के बीच रात भर हुआ हवाई संघर्ष, कई मिसाइल हमले नाकाम, भारत ने चार एयरबेस पर की कार्रवाई 

 

वे इतने झूठे हैं कि वे कुरान के पूरे उद्देश्य को समझना ही नहीं चाहते। क्या वे पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में बंगाली मुसलमानों पर गोलीबारी करते समय दीवार की तरह खड़े होना भूल गए थे? ओवैसी ने कहा कि अब वे (पाकिस्तान) आईएमएफ से एक बिलियन डॉलर का लोन ले रहे हैं। पिछले 75 साल में आपने क्या किया है? आपको आईएमएफ से यह लोन लेने के लिए किसने मजबूर किया? सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि यह लोन पाकिस्तान को दिए जा रहे ‘अंतर्राष्ट्रीय उग्रवादी कोष’ की तरह है, जिसका वे दुरुपयोग करेंगे।

 

अमृतसर में रेड अलर्ट, नागरिकों को घर से बाहर न निकलने के आदेश, गुरु ग्रंथ साहिब सुरक्षित स्थान ले जाए गए

अब अमेरिका, जर्मनी, जापान को देखिए कि ये देश इस पर कैसे सहमत हैं? जबकि हमारी जमीन पर, हमारे घरों पर, हमारे सैनिकों पर हमले हो रहे हैं, और फिर भी पाकिस्तान को एक बिलियन डॉलर का लोन मिल रहा है? सरकार चलाना तो दूर की बात है, आपको अर्थव्यवस्था चलानी भी नहीं आती। आप लोग वहां बैठकर हमें बता रहे हैं कि इस्लाम क्या है, लेकिन आपके पास यहां की शांति को बिगाड़ने और हिंदुओं तथा मुसलमानों के बीच संघर्ष पैदा करने के लिए गलत नीतियां हैं।

कश्मीर में शहीद हुए इटावा के जवान सूरज सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, 8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

 

ओवैसी ने कहा कि यह बड़ी तकलीफ की बात है कि जो लोग हमसे टूटकर इस मुल्क को तोड़कर गए हैं, वे 75 साल से भारत को कमजोर करने के लिए, यहां पर हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरतों में इजाफा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जो शरारत करना चाहते थे, वे तोड़कर चले गए, जो अमन पसंद करते थे, वे यहां ठहरे रहे। यही हकीकत है। लोकसभा सांसद ने कहा कि हमारी सरहदों पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से दहशतगर्दी के हमले हो रहे हैं और पाकिस्तान की तरफ से खासतौर से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर इलाके में ड्रोन भेजे जा रहे हैं।

 

 

 

बड़े दुख की बात है कि पुंछ में करीब 16 लोगों की मौत हुई है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीडीसी) राज कुमार थापा साहब की भी मौत हुई है। पुंछ में एक मौलाना हैं, उनकी भी मौत हुई है। सिख गुरुद्वारे पर भी हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में ड्रोन आए। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम लड़ना नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई चाहता है, तो हमें लड़ना होगा। हमें ऐसे देश के खिलाफ खड़ा होना होगा जो दुनिया के लिए खतरा है। उनके परमाणु बमों को निष्प्रभावी करने की जरूरत है। हमें अपने रक्षा बलों का समर्थन करने की जरूरत है। पाकिस्तान सारी दुनिया के लिए खतरा है। पाकिस्तान को परमाणु मुक्त करने का समय आ गया है। पाकिस्तान इस्लाम विरोधी मुल्क है और चंद पैसों के लिए दीन बेचने वालों का देश है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय