Friday, May 23, 2025

मुज़फ्फरनगर में दबंगों ने ग्राम प्रधान को पीटा, बेटी से भी अभद्रता, पति से भी की मार पिटाई

मोरना। क्षेत्र के ग्राम कसौली में शुक्रवार को गांव के दो लोगो ने प्रधान व उसके पति के साथ मारपीट की तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि वह आए दिन गाली-गलौज करते रहते हैं, पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

राकेश टिकैत से धक्का मुक्की, शनिवार को मुजफ्फरनगर में होगी पंचायत,नरेश टिकैत ने की घोषणा

भोपा थाना क्षेत्र के गांव कसौली ग्राम प्रधान सरिता देवी ने बताया कि आरोपी स्वयं को भारतीय किसान यूनियन का नेता बताते हैं और लंबे समय से उनसे पैसों की मांग कर रहे थे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच की। शुक्रवार की शाम आरोपी उनके घर पहुंचे और उनकी बेटी से अभद्रता की तथा गालियाँ दी और मारपीट की, जब सरिता देवी ने  घटना की शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुँचीं, तो वहाँ मौजूद आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट और धक्का-मुक्की की।

मुज़फ्फरनगर में जन आक्रोश रैली में आतंकवाद के विरुद्ध उमड़ा भारी जन सैलाब, नगर में निकाला जुलूस

शोर सुनकर पति सतीश उन्हें बचाने पहुँचे, तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया। पीडि़ता के अनुसार, आरोपियों ने धमकी दी कि तुम वाल्मीकि हो, हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते और आगे भी अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।

मुज़फ्फरनगर में दूसरे सम्प्रदाय के युवक के साथ मिली युवती, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की युवक की पिटाई

मौके पर ग्रामीण एकत्रित हुए और पीडि़तों को बचाया। पीडि़ता ने  पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना भोपा पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय