Sunday, April 20, 2025

सहारनपुर मंडल में गन्ना किसानों का 254 करोड़ बकाया, कमिश्नर ने कहा- DM सख्ती से कराये वसूली

मुजफ्फरनगर। मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा मण्डल में चीनी मिलों पर वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में कुल देय गन्ना मूल्य, भुगतान एवं अवशेष की इकाईवार समीक्षा की। डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की स्वयं समीक्षा करें तथा मिल के ऐसे अधिकारी जिसका चीनी मिल व इसके क्रियाकलापों पर शीर्ष नियंत्रण हो व उसके माध्यम से वसूली की जा सकती हो, के विरूद्ध आरसी जारी करने की कार्यवाही तत्काल की जाए।

इटावा में सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार, कारोबारी नुकसान के कारण कर दी थी पत्नी व 3 बेटे-बेटियों की हत्या

उन्होंने कहा कि कोषाधिकारी व चार्टड अकाउन्टेंट की टीम बनाकर डिफाल्टर चीनी मिल के बैंक खातों, बैलेंस शीट की चेकिंग एवं समीक्षा कराकर वस्तुस्थिति ज्ञात कर वसूली हेतु अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

गाज़ियाबाद में वकीलों का प्रदर्शन जारी, जिला जज का पुतला फूंका, कार तोड़ी, 16 को बनेंगी आगे की रणनीति

डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने निर्देश दिए कि पेराई सत्र 2023-24 में जनपद सहारनपुर में बजाज चीनी मिल गांगनौली पर 62.09 करोड़, दया चीनी मिल गागलहेड़ी पर 16.59 करोड़ व शाकुम्भरी चीनी मिल टोडरपुर पर 12.77 करोड़ रूपये सहित कुल 91.45 करोड़ गन्ना मूल्य अवशेष है।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राममंदिर पर हमले की दी धमकी, बढ़ाई गयी अयोध्या की सुरक्षा

समीक्षा के दौरान पाया गया कि पेराई सत्र 2022-23 में चीनी मिल, शामली पर कुल देय गन्ना मूल्य 348.19 करोड़ रूपये के सापेक्ष 128.44 करोड़ का भुगतान अवशेष है, जिसके विरूद्ध आरसी निर्गत करायी गयी है। उन्होंने कहा कि आरसी की कार्यवाही को बढाते हुए शीघ्र वसूली सुनिश्चित करायी जाए।

खुले आसमान के नीचे पूरी रात गुजारी छात्रों ने, यूपीपीएससी के सामने छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी

जनपद मुजफ्फरनगर में बजाज चीनी मिल बुढाना पर 56.84 करोड़ रूपये एवं जनपद शामली में बजाज चीनी मिल थानाभवन पर 73.39 करोड़ व राणा ग्रुप ऊन पर 32.78 करोड़ रूपये सहित सहारनपुर परिक्षेत्र में कुल 254.46 करोड़ का गन्ना मूल्य अवशेष है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं से तमंचे के बल पर सोने के कुंडल लूटे, एक महिला घायल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय