मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के मोरना कस्बे में चुनाव प्रचार के दौरान सपा के पूर्व सांसद कादिर राणा और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक का मामला सामने आया है। इस नोंकझोंक की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें कादिर कह रहे है कि जिसे बुलाना हो,उसे बुला लो,मुझे फांसी ही दे दो ।
यह घटना उस समय हुई जब कादिर राणा का काफिला सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के समर्थन में प्रचार कर रहा था। पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए काफिले को चेकिंग के लिए रोका, क्योंकि गाड़ी पर सपा के झंडे लगे हुए थे।
पुलिस की इस कार्रवाई से कादिर राणा और पुलिस अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गई।
खुले आसमान के नीचे पूरी रात गुजारी छात्रों ने, यूपीपीएससी के सामने छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी
वायरल हुए एक वीडियो में कादिर राणा को सब-इंस्पेक्टर से बहस करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वे चुनौती भरे लहजे में कहते हैं, “बुलाओ जिसको बुलाना है।”
इस बयान के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। बहस के दौरान यह भी सामने आया कि कादिर राणा की गाड़ी के पास प्रचार के लिए जरूरी परमिट नहीं था। इसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को सीज कर दिया।
पुरुषों को नपुंसक व महिलाओं को बाँझ बनाने की औषधि का छिड़काव करते हैं मुसलमान, बोले यशवीर महाराज
गौरतलब है कि सुम्बुल राणा, जो मीरापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं, कादिर राणा की बहू हैं। कादिर राणा अपनी बहू के समर्थन में प्रचार कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए काफिले को रोका और गाड़ी पर लगे झंडे को लेकर आपत्ति जताई।
इस घटनाक्रम के बाद काफिले और पुलिस के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन पुलिस ने नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया।