बुढ़ाना। कस्बे के डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को प्रातः 11 बजें नवनिर्वाचित चेयरपर्सन व नगर पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में चेयरपर्सन उमा त्यागी उनके समर्थित 7 सदस्यों ने भाग लिया।
उप जिलाधिकारी अरूण कुमार ने चेयरपर्सन व 7 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि चेयरपर्सन बन जाने के बाद उनके लिए सभी बराबर है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजपाल बालियान, चरथावल के विधायक पंकज मलिक, विधायक अनिल कुमार , समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सुबोध त्यागी,स्कूल के पदाधिकारी अरविंद कुमार, लाला निरंजन स्वरूप सहित गठबंधन के सभी पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे।
दूसरी ओर नगर पंचायत के सभागार में भाजपा व उनके समर्थक नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में 10 सदस्यों ने भाग लिया। उप जिलाधिकारी अरूण कुमार ने सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
इस मौके पर वार्ड नम्बर 4 के नवनिर्वाचित सदस्य योगेंद्र ने कहा कि सभी निर्वाचित सदस्यों की सलाह से कस्बे में विकास
कार्य करने पर वे उनका सहयोग करेगें। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन जितेंद्र त्यागी, भाजपा नेता राजेश संगल व प्रेम त्यागी सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा व भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।