Saturday, May 27, 2023

मुज़फ्फरनगर-खतौली के नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू व सभासदों ने ली शपथ

खतौली। नगर पालिका परिषद खतौली के निर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू के साथ 24 वार्ड सभासदों को पालिका प्रांगण में आयोजित समारोह में एसडीएम सुबोध कुमार ने शपथ ग्रहण कराई।

- Advertisement -

शपथ ग्रहण समारोह में चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू ने कहा कि उनकी जीत कस्बे के सभी जाति समुदाय के लोगों की जीत है। कस्बे के सभी वार्डों में बिना भेदभाव विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जायेगा।

समारोह में क्षेत्रीय विधायक मदन भैय्या, चीतल ग्रांड के एमडी समाजसेवी शारिक राना, विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक राव वारिस, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने अपने विचार व्यक्त करके चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू और बोर्ड सभासदों को जीत की बधाई दी।

- Advertisement -

एसडीएम सुबोध कुमार ने चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू को शपथ ग्रहण कराने के पश्चात 25 वार्ड सभासदों को शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से अब्दुल समद एडवोकेट, सत्येंद्र आर्य, सुशील गुर्जर, अशोक कुमार शर्मा, रण सिंह आर्य, रियाज़ सागर, हाजी गजनफर अली, दिमाग सिंह एडवोकेट, हाजी यूसुफ, ठाकुर लक्ष्मण सिंह, चौधरी इस्तिखार काडू, सलीम कुरैशी, शाहिद मुल्तानी, अब्दुल समद लालू, हाजी तस्लीम, फुरकान, हाजी वसीम सिद्दीकी, तासीर हसन, महशर मलिक आदि सहित नगर के हज़ारों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,675FansLike
5,201FollowersFollow
32,576SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय