मुजफ़्फरनगर। सिसौली में आज नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाषिनी देवी को उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अरुण कुमार ने शपथ दिलाई। आज दोपहर शपथ ग्रहण समारोह वैश्य धर्मशाला सिसौली में आयोजित किया गया।
उप जिलाधिकारी बुढाना अरुण कुमार ने नवनिर्वाचित 13 नगर पंचायत सदस्यों रालोद नगर अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, श्रीमती
मंजू देवी, विकास कुमार, श्रीमति संगीता, प्रताप कुमार अफसाना ,सपना देवी, महीपाल सिंह, श्रीमती रितु, मनीष कुमार, निशू, श्रीमति राजी चौधरी, रोहित कुमार को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नीलम पांडे, सी ओ फुगाना देवव्रत वाजपेयी, चेयरमैन पति एवं पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र छतरी उपस्थित रहे।