Wednesday, October 9, 2024

चरथावल में नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी इस्लाम व सभासदों ने ली शपथ, इकरा हसन भी रही मौजूद

चरथावल। एसडीएम सदर ने नवनिर्वाचित चेयरमैन व सभासदों को पद व गोपनीयता की  शपथ दिलायी। ग्रीन फार्म हाउस में आयोजित समारोह स्थल पर चेयरमैन इस्लामुदीन सहित पांच सभासदो को शपथ दिलायी गयी, जबकि नगर पंचायत सभागार में  अन्य सभासदो को शपथ दिलाई गई। दोनों स्थानों पर आयोजित समारोह में एसडीएम सदर द्वारा शपथ दिलायी गयी।

शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम सदर परमानन्द झा द्वारा नवनिर्वाचित चेयरमैन व 14 सभासदो को अलग-अलग स्थानों, ग्रीन फार्म हाउस व नगर पंचायत सभागार में  पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। शपथग्रहण समारोह में चेयरमैन इस्लामूदीन व सभासद गुलफाम, नय्यूम, रूबी, फरहा, ताहिरा को एसडीएम सदर परमानन्द झा द्वारा ग्रीन फार्म हाउस में पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गई, जबकि अन्य सभासदों को नगर पंचायत सभागार में एसडीएम सदर द्वारा शपथ दिलायी गयी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

चेयरमैन इस्लामुदीन ने कहा कि वह कस्बे का विकास बिना भेदभाव व सबको साथ लेकर करेंगे। सीमा विस्तार, लाईटो की उचित व्यवस्था,साफ सफाई,नगर को विकास के रास्ते पर अग्रसर करना, विकास कार्य कराना मुख्य मुद्दे रहेंगे, वही शपथ ग्रहण समारोह में हिन्दू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखी गयी और सभी ने नवनिर्वाचित चेयरमैन से नगर में भरपूर विकास कराने की मांग की।

शपथ के बाद चेयरमैन मास्टर इस्लाम ने नगर पंचायत कार्यालय पहुँचकर विकास कार्यो के बारे में जानकारी की और  साफ-सफाई और लाइटों की व्यवस्था के बारे में जानकारी की वही सभी सफाईकर्मियों को उचित सफाई करने के निर्देश दिए और सफाई के मामले और जल निकासी के बारे में कोई भी समझौता नही करने की बात कही।

इस  मौके पर पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, सपा नेता मुकेश चौधरी, लोकसभा कैराना प्रभारी इकरा हसन, सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, पूर्व विधायक नूरसलीम राणा, संदीप मलिक, अंसार आढती, डा. रविश, मतलूब राईन, पूर्व सभासद गय्यूर अली, भूरा आढती, शमशाद, मौलवी कासिम, बिजेंद्र त्यागी, काला मेम्बर, नीटू त्यागी, अभिषेक बंसल, महफूज प्रधान, मुरसलीन, फुरकान बक्शी, शाहनजर, आसिफ मेम्बर,प्रवेज त्यागी, मोईन त्यागी, सादिक त्यागी, इसरार त्यागी, अताइलाही, सदाकत अली, काला मेम्बर, कामिल त्यागी, बुंदु नेता, दिलशाद प्रधान, हाजी सादिक़ इसरार चोकड़ा, इसरार प्रधान, पप्पू नेता, मोबिन प्रधान, मेहरबान कुरेशी, भूरा मंसूरी, राशिद सहित हजारों लोग समारोह में उपस्थित रहे। थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय