मुजफ्फरनगर। युवाओं में अवैध हथियारों के साथ फोटो एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला जनपद मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां शनिवार को सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ एक युवक का फोटो वायरल हुआ।
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर नियमों के विपरीत जाकर अवैध हथियारों के साथ फोटो एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे युवक युवतियों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को भी एक युवक ने हथियार के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसे शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आबकारी में रहने वाले युवक का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक युवक ने अपने हाथ में तमंचा पकड़ा हुआ है और वह उसे लोड करता हुआ प्रतीत हो रहा है।
इस दौरान युवक ने अपनी गर्दन इस प्रकार नीचे कर रखी है जैसे उसका पूरा ध्यान तमंचे में गोली लोड करने पर केंद्रित हो।
सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने के इस मामले को लेकर लोगों की निगाह अब इस बात पर केंद्रित हो गई है कि आखिर पुलिस इस मामले में कब तक और क्या कार्यवाही कर पाती है?