Monday, January 6, 2025

मुजफ्फरनगरः शाहपुर में बालाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

शाहपुर। कस्बे में बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति के तत्वधान में ऐतिहासिक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया। श्रद्धालु बाबा के रथ को अपने हाथों से खींच रहे थे। नगर में जगह जगह लोगों ने अपनी स्टाल लगाकर प्रसाद बांटा। इस अवसर पर नगर को तोरण द्वार और भगवा ध्वज से सजाया गया है ।आयोजन में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा ।

कस्बे में श्री बालाजी मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय जन्मोत्सव मेला के अंतर्गत आज दूसरे दिन नगर में ऐतिहासिक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई ।मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मंदिर कमेटी ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। बालाजी महाराज को नगर भ्रमण के लिए रथ पर विराजमान किया गया। बाला जी रथ का शुभारंभ श्यामपाल सिंघल ने नारियल फोड़कर किया। आरती बालाजी धाम के मुख्य पुजारी ने संपन्न कराई। रथ यात्रा बालाजी धाम मंदिर से आरंभ होकर मोहल्ला सानियान, दरबार, मेन बाजार, मुख्य मार्ग, मंगला पुरी मंडी, मालदा बाग होती हुई वापस बालाजी धाम पर संपन्न हुई।

शोभा यात्रा का शुभारंभ प्रेस परिषद के सदस्य अंकुर दुआ ने किया । नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज की आरती कर प्रसाद चढ़ाया और मन्नत मांगी। शोभायात्रा में क्षेत्रीय मशहूर बैंड बाबा का गुणगान कर रहे थे। बालाजी महाराज को छप्पन भोग लवनीश संगल की ओर से लगाया गया। बालाजी के रथ का प्रसाद वितरण मनोज गोयल शिकारपुर वालों ने किया। शोभायात्रा में बालाजी के रथ को श्रद्धालु अपने हाथों से खींच रहे थे।

शोभायात्रा में मुख्य रूप से श्याम पाल अरुण कुमार, उमेश मित्तल, राजेश सिंघल ,नवदीप मित्तल ,सुनील मित्तल, राजीव मित्तल, मणिकांत मित्तल, अतुल सिंघल बंटी, अमित मित्तल टिंकू, प्रमोद गर्ग, अमन मित्तल, विनीत मित्तल ,नितिन मित्तल, अक्षय गोयल, विजय गोयल, मनोज सिंघल, अंकित सिंघल, राजेंद्र गोयल, विनय गोयल, राहुल गोयल, विनय प्रजापत,अमित गोयल, दिवाक्ष मित्तल, दर्शित मित्तल, अनंत मित्तल, शिवम सगल, अमित सगल ,रवि अरोरा, प्रदीप पाल, शुभम मित्तल, पूर्व सभासद पंकज शर्मा, देशराज बंसल, राजकुमार बंसल, किरण पाल कश्यप, विपिन ठाकुर आदि हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!