मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अंबावता के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता पहुंचे जहाँ उन्होंने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के युवा प्रदेश अध्यक्ष इसरार हाशिम ने बताया कि आज हमारी एक महापंचायत दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित होनी थी। जिसे देर रात सरकार ने जबरदस्ती दबाव बनाकर कैंसिल कर दिया। इसरार हाशिम ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता के निर्देश पर आज सभी जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के द्वारा एक ज्ञापन दिया जा रहा है।
गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित
उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनो से दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाली किसान महापंचायत की तैयारी चल रही थी। लेकिन देर रात को हमारी पंचायत की अनुमति को कैंसिल करा दिया। जिसकी वजह से आज राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर 7 सूत्रीय मांगों का एक मांग पत्र अपने-अपने जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम सोप है।
2000 रु तक के भीम-यूपीआई भुगतान 2025-26 में भी रहेंगे प्रभार मुक्त
किसानों ने मांग की की एमएसपी पर पूरी फसल की गारंटी का कानून बनाया जाए। संपूर्ण किसानों की कर्जा मुक्ति एवं किसान आयोग का गठन हो वृद्धा पेंशन देश भर में एक समान 5000 रु लागू की जाए। गन्ना किसानों का बकाया भुगतान गन्ना एक्ट के अनुसार 14 दिन में कराया जाए।