नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दो लोगों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। थाना रबूपुरा क्षेत्र के कस्बा रबूपुरा में स्थित एक तालाब में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया 12 वर्षीय किशोर पानी में डूब गया। इस घटना मे उसकी मौत हो गई। वहीं चार दिन पूर्व मां की डांट से क्रोधित होकर गंग नहर में कूदने वाली 16 वर्षीय किशोरी के शव को पुलिस ने बरामद किया है। किशोर एवं किशोरी की मौत की सूचना पर परिजनों समेत गांव में शोक की लहर दौर गई।
2000 रु तक के भीम-यूपीआई भुगतान 2025-26 में भी रहेंगे प्रभार मुक्त
जानकारी के अनुसार थाना रबूपुरा क्षेत्र के गौशाला के नजदीक तालाब में अपने दोस्तों के साथ 12 वर्षीय बच्चा लक्की नहाने के लिए गया था। वह प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ता था। नहाते समय वह तालाब में डूब गया। उसके दोस्त घबराकर घर भाग गए। जब काफी देर तक लक्की घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजन उसे तलाशते हुए उसके दोस्तों के घर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वह नहाते समय तालाब में डूब गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित
वहीं थाना जारचा के प्रभारी ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी निकिता उर्फ निक्की पुत्री राकेश निवासी ग्राम सीधीपुर ने चार दिन पूर्व मां की डांट से क्रोधित होकर गंग नहर में छलांग लगा दिया था। वह नहर के पानी में डूब गई थी। उसकी तलाश में एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लगी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी के शव को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खाना बनाने को लेकर मां के डांटने से आक्रोशित होकर किशोरी ने आत्महत्या किया है।