Tuesday, April 22, 2025

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने जनवरी में वाशिंगटन डी.सी. की अपनी सफल यात्रा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई सार्थक बातचीत को याद किया। उन्होंने “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” और “विकसित भारत 2047” की साझी ताकतों का लाभ उठाकर भारत-अमेरिका सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया। प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने फरवरी में पेरिस में हुई पिछली मुलाकात के बाद द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और उसे सकारात्मक रूप में आंका। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते में हुई उल्लेखनीय प्रगति का स्वागत किया, जो दोनों देशों की जनता के कल्याण पर केंद्रित है।

साथ ही, ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक तकनीक और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को और सुदृढ़ करने के निरंतर प्रयासों की भी सराहना की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और परस्पर हित के मामलों में संवाद और कूटनीति को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति वेंस, उनकी पत्नी और उनके बच्चों को भारत प्रवास के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके लिए एक सुखद तथा सफल यात्रा की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद, वे प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल हुए। यह किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की 13 वर्षों में भारत की पहली यात्रा है। इससे पहले, 2013 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जो बाइडन भारत आए थे। उल्लेखनीय है कि उपराष्‍ट्र्रपत‍ि की पत्‍नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं, जिनके माता-पिता दशकों पहले आंध्र प्रदेश से अमेरिका गए थे। अमेरिका में जन्मी और पली-बढ़ी उषा ने येल विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में परास्नातक की पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में बाबा भीमराव अंबेडकर को मंत्रियों ने किया नमन, अधिकारी भी रहे मौजूद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय