Sunday, February 23, 2025

मुजफ्फरनगर में चाचा के घर में चोरी करने वाले भतीजे को जेल, चोरी का सामान बरामद

मुजफ्फरनगर. गांव जड़वड़ में चाचा के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

शीतलहर के कारण शामली के आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जड़वड़ निवासी बलराम ने बुधवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके भतीजे ने घर में किसी की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। चोरी के बाद आरोपी ने खाली सूटकेस और आभूषणों के डिब्बे गांव के बाहर जंगल में फेंक दिए थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर खाली सूटकेस खेत से बरामद कर लिया था।

पुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोपी को दबोचा, गंभीर मामले की त्वरित कार्रवाई

शनिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांव जड़वड़ निवासी जितेंद्र कुमार को चोरी किए गए आभूषण और नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के कब्जे से पीली धातु का गले का हार, दो कान की झुमकी, एक मंगलसूत्र, एक कान की बाली, दो अंगूठी, एक टीकड़ा, सफेद धातु की एक तगड़ी, एक जोड़ी पाजेब, एक सिक्का, दो हथफूल, तीन अंगूठी, छः जोड़ी चुकटी, एक नजरबंद, तीन एचएमटी घड़ी और 70 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय