नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में स्काउटिंग के संस्थापक रॉबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन-पॉवेल का जन्म दिवस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा में धूमधाम से मनाया। ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर स्काउट गाइड ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया।
मुज़फ्फरनगर के वकील से मेरठ के डॉक्टरों ने ठगे सवा 6 लाख रुपये, गुर्दा बदलने के नाम पर की ठगी
गौतमबुद्ध नगर के जिला संगठन कमिश्नर स्काउट भारत स्काउट और गाइड शिवकुमार ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश ने स्काउट के संस्थापक का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्ध नगर डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देशन में एवं जिला मुख्यायुक्त डा. राकेश कुमार राठी, जिला सचिव पुष्पेन्द्र सिंह, जिला कमिश्नर स्काउट बिजेन्द्र सिंह, जिला आयुक्त गाइड देवकी, जिला कोषाध्यक्ष पूनम के नेतृत्व में जिला सगंठन आयुक्त गाइड व जिला सगंठन आयुक्त स्काउट के द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा में आयोजित पांच दिवसीय मूल्यांकन शिविर में स्काउटिंग गाइडिंग के जनक संस्थापक रॉबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन-पॉवेल व संस्थापिका सेंट ओलिव क्लियर सोम्स का जन्म दिवस चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
टोना-टोटका या सनक, सनकी युवक ने दस कुत्तों को मारकर जमीन में किया दफन, आरोपी गिरफ्तार
रोवर रेंजर ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में प्राचार्य डा राजीव गुप्ता तथा अन्य उपस्थित अतिथियों ने संस्थापकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न विद्यालयों में स्काउट गाइड द्वारा चिंतन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में रोवर रीडर डा. पारूल कौशिक, रेजर लीडर डा. प्रिया बजाज, काउन्सलर विकास कुमार सहित अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।