संतकबीरनगर- उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिला पंचायत की बैठक में मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक के बीच जम कर नोकझोंक हुयी।
दरअसल बैठक में भाजपा विधायक सदर अंकुर राज तिवारी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए तंज कसा कि पूर्व की सरकार में अपराधियों को पुलिस से छुड़वाने के लिए थानों पर फोन जाते थे लेकिन योगी सरकार में फोन नहीं बल्कि अपराधियों के घर गिराने के लिये बुल्डोजर जाता है।
‘रॉयल बुलेटिन’ की खबर का असर, किसान से रिश्वत लेने वाले लेखपाल पर गिरी DM की गाज, किया गया सस्पेंड
आखिर में अपनी बारी आने पर क्षेत्रीय सपा सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ़ पप्पू निषाद ने विधायक सदर की बात का प्रतिवाद करते हुए कहा “ विधायक जी हमारी सरकार की उपलब्धियां सुनिए।” इसी को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई और टोकाटाकी तथा तनातनी बढने लगी। स्थिति बिगड़ने की आशंका के मद्देनज़र सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने हस्तक्षेप किया और मामले को संभालने का प्रयास किया।
सीडीओ ने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत की बैठक के एजेंडे पर ही बात करें, इस पर सांसद ने उन्हें चुप रहने को कहते हुए कहा कि जब विधायक अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे तब वह चुपचाप सुन रहे थे लेकिन उनके द्वारा अपनी सरकार की उपलब्धियां बताने पर सुनना क्यों नहीं चाहते हैं। फिलहाल अधिकारियों की सूझबूझ से स्थिति संभल गई अन्यथा लगभग सात वर्ष पूर्व हुई घटना की आशंका उत्पन्न हो गई थी।
कांग्रेस के दलित नेता ने किया राम मंदिर में पूजन, बीजेपी नेता ने मंदिर को गंगाजल से धोया
बाद में सर्वसम्मति से जिला पंचायत की वर्ष 2025-26 का 79 करोड़ 11 लाख 48 हजार रू. की कार्ययोजना स्वीकृत की गई तथा 46 लाख 77 हजार 9 हजार 388 का बजट पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने की।