गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शनिवार को जाति जनगणना को लेकर केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम ऐतिहासिक है, जिससे देश के दबे-कुचले, पिछड़े और आदिवासी वर्ग को वास्तविक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि “मोदी ने जाति जनगणना का जो फैसला लिया है, वह बेहद सराहनीय है। इससे सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ी पहल हुई है।”
मुज़फ्फरनगर में दबंगों ने ग्राम प्रधान को पीटा, बेटी से भी अभद्रता, पति से भी की मार पिटाई
मंत्री ने कहा कि देशभर में इस फैसले को लेकर उत्साह और जश्न का माहौल है। उन्होंने कहा कि 1931 में आखिरी बार जातिगत जनगणना कराई गई थी और उसके बाद यह पहला मौका है जब 94 साल बाद किसी सरकार ने इतनी बड़ी पहल की है।
मुज़फ्फरनगर में थानाध्यक्ष पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, मामला अदालत पहुंचा, सीओ ने भी शुरू की जांच
उन्होंने आगे कहा कि “इससे सरकारी योजनाओं, शिक्षा और नौकरियों में वंचित तबकों को वास्तविक हक मिलेगा।” साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस ने 50 वर्षों से ज्यादा देश पर राज किया, लेकिन कभी जातिगत जनगणना की जरूरत नहीं समझी।”
किसान की पगड़ी के सम्मान का मामला है, जिसने माँ का दूध पिया है, समय रखकर सामने आ जाये -योगेश शर्मा
मंत्री कश्यप ने यह भी कहा कि विपक्ष इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहा है, जबकि यह फैसला देश के वास्तविक सामाजिक उत्थान से जुड़ा है।
वहीं, कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए जाने पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि “देश को 1999, उरी और पुलवामा जैसे हमलों के बाद पाकिस्तान को दिए गए जवाब याद हैं। मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा है।”
पहलगाम हमले को लेकर भी उन्होंने कहा कि, “पूरा देश इस दुखद घटना से आहत है। प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि आतंकवाद और आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा, देश की हर इंच जमीन से आतंक को उखाड़ फेंका जाएगा।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि “प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं वो दिख नहीं रहा”, मंत्री कश्यप ने चुटकी लेते हुए कहा कि “खड़गे कौन सा चश्मा पहनते हैं ये तो वही जानें, लेकिन पूरा देश मोदी जी का काम देख और महसूस कर रहा है।”