नोएडा। नोएडा के सेक्टर-63 में बहलोलपुर अंडरपास के पास आज शनिवार को सड़क पर चलती एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप में आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही चालक ने सड़क पर गाड़ी रोक दी। इसी बीच किसी राहगीर ने फोन कर दमकल विभाग को जानकारी दी।
मुज़फ्फरनगर में थानाध्यक्ष पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, मामला अदालत पहुंचा, सीओ ने भी शुरू की जांच
दमकल विभाग की टीम ने एक गाड़ी की मदद से आग बुझाई। आग में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चालक नोएडा नंबर की महिंद्रा बोलेरो पिकअप में सवार होकर बहलोलपुर जा रहा था। जैसे ही वह बहलोलपुर अंडरपास के पास पहुंचा तो इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक चलती गाड़ी रोकी और नीचे उतर गया। इसी बीच आग फैल गई।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों ने ग्राम प्रधान को पीटा, बेटी से भी अभद्रता, पति से भी की मार पिटाई
चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच किसी राहगीर ने फोन कर दमकल विभाग को सूचना दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी की मदद से आग बुझा दी गई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि महिंद्रा बोलेरो में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।