मुजफ्फरनगर। जनता इण्टर कालेज मुस्तफाबाद पचेंण्डा मुजफ्फरनगर में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा उत्तर प्रदेश की जिला इकाई मुजफ्फरनगर में एक अहम बैठक चौधरी वेदपाल सिंह की अध्यक्षता में कराई गई, जिसमें मंच का संचालन राकेश कुमार प्रबंधक डीएवी इण्टर कालेज सिसौली तथा अजय रायल प्रबन्धक जनता इण्टर कालेज पचैंडा ने संयुक्त रूप से किया।
मीटिंग में आए हुए सभी सम्मानित प्रबंधकों का जनता इण्टर कालेज पचैंडा की प्रबन्धक समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
साथ ही जनता इण्टर कालेज पचैंडा विधालय परिवार की ओर से प्रबन्धक अजय रायल व अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह तथा प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा जिला इकाई मुजफ्फरनगर से अध्यक्ष नरेशचन्द त्यागी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भाजपा के कार्यालय में पार्टी नेता का शव मिला, महिला गिरफ्तार, बीजेपी ने लगाए टीएमसी पर आरोप
आज हुई इस अहम बैठक में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा जिला इकाई मु.नगर के अध्यक्ष नरेशचन्द त्यागी, उपाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, सचिव अजय रायल, उपसचिव संजीव आर्य, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार, सदस्य राकेश शर्मा, सुशील कुमार त्यागी, नरेश सिंह रविन्द्र, आनंद कुमार, डॉ करणवीर, हरबीर सिंह, आदि अनेकों सम्मानित प्रबंधकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।
कानून के शासन में ‘बुलडोजर न्याय’ पूरी तरह अस्वीकार्य है: सुप्रीमकोर्ट ने किया साफ़
बैठक में अनेकों मुद्दों पर चर्चा हुई जैसे आऊटसोर्सिंग से हो रही नियुक्तियाँ, कालेज के रखरखाव व मरम्मत में आ रही दिक्कतें प्रोजेक्ट अलंकार आदि अनेकों मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही 1 दिसंबर को लखनऊ में होने वाली बैठक में जनपद के सभी प्रबंधको को लखनऊ उपस्थित होने की भी बात कही गई।