मेरठ। प्रदेश में चल रही 60 हजार पुलिस आरक्षियों की भर्ती प्रक्रिया के बाद प्रशिक्षण की तैयारी शुरू हो गई है। मेरठ पीटीएस में भी 800 आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा ने मेरठ पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ बैठक की। डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा ने जनपद स्तर पर जेटीसी और आरटीसी प्रारम्भ होने के संबंध में तैयारियों और कार्यवाही की समीक्षा की।
मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि
इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाईन गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक पीटीएस मेरठ भारती सिंह, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ.विपिन ताडा, एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने भाग लिया। गोष्ठी में मेरठ जोन के अन्य जनपदों के एसएसपी और एसपी द्वारा अपने-अपने जनपदों के नोडल अधिकारी के साथ ऑनलाईन वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शामिल हुए।