Saturday, February 8, 2025

मेरठ में बरातियों की बस से कुचलकर 11 साल के बच्चे की मौत

मेरठ। बरातियों से भरी बस ने मुंडाली में सड़क पार कर रहे करीब 11 साल के बच्चे को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने गुलावठी निवासी चालक अमन को पकड़कर पीटा और बस में तोड़फोड़ की। काफी देर प्रयास के बाद बालक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। बस भी कब्जे में ले ली।
थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव जिटौली से बरात की बस बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव सपनावत बरातियों को लेकर जा रही थी। खरखौदा जाने के लिए बस मुंडाली से होकर निकल रही थी। इस दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अचानक सड़क पर आया करीब 11 साल का बालक बस की चपेट में आ गया। बच्चे के सिर के ऊपर से बस का पहिया उतर गया। इससे उसका चेहरा बुरी तरह कुचला गया। बालक की मौके पर ही मौत हो गई।

मुज़फ्फरनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 8.56 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

 

हादसे के बाद मौके से भाग रहे बस चालक को मुंडाली के ग्रामीणों ने पीछा कर खरखौदा तिराहे पर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। बस में तोड़फोड़ की। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। बालक के शव को मोर्चरी भिजवाया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अमन निवासी सपनावत गुलावठी बताया है।

अजित सिंह का बंगला खाली कराने को लेकर हुआ था प्रदर्शन, राकेश टिकैत व विधायक योगेश धामा को मिली ज़मानत

 

 

सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी बालक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रयास किए जा रहे हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा बस और उसके चालक पर फूटा। यह देखकर सहमे बस में सवार सभी बराती तिराहे पर ही उतर गए। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया। बराती दूसरे वाहनों से वापस लौट गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय