Thursday, January 23, 2025

दारा सिंह प्रजापति को बसपा ने किया मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रभारी नियुक्त

मुजफ्फरनगर। लोकसभा क्षेत्र से दारा सिंह प्रजापति बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रभारी नियुक्त किए गए, जिसकी घोषणा बसपा के पश्चिमी प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने क़ी, पश्चिम प्रदेश प्रभारी ने बताया कि मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में इस बार बहन कुमारी मायावती दारा सिंह प्रजापति को ही उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेगी, जिसका अभी नोटिफिकेशन जारी होते ही तुरंत ऐलान हो जाएगा, तब तक के लिए मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर दारा सिंह प्रजापति को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया जाता है और दारा सिंह प्रजापति को बसपा के लिए मैदान में कार्य करने के लिए उतारा गया है।

 

 

यह घोषणा पश्चिम प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने ग्रीन फार्म हाउस जानसठ रोड पर पश्चिम प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने भारी मात्रा में कई हजारों की भीड़ क़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे वही आज पिछड़ा एवं दलित समाज साथ ही सर्व समाज के लोग भी उपस्थित रहे। भीड़ में दारा सिंह प्रजापति के नाम की घोषणा होने के साथ ही अति उत्साह नजर आया, शमसुद्दीन राईन ने कहा कि हमारा नारा है, सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय, परंतु हमारी पीड़ा है कि सरकार हमारे पिछड़ों एससी एसटी ओबीसी और खासकर मुस्लिम समाज की आवाज को अनदेखा करती है, जिसमें हमारा वर्ग पीडि़त और शोषण हो रहा है, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाना है, देश को आगे बढ़ाना है, इसलिए बहनजी के हाथों को मजबूत करने के लिए आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक एकत्रित होकर हाथी के निशान पर अपना वोट करें, ताकि इससे हमारे पीडि़त समाज को न्याय मिल सके और हमारा संविधान बच सके।  आज के कार्यक्रम में प्रजापति समाज के साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी, मुस्लिम उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!