मुज़फ्फरनगर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की मुज़फ्फरनगर के विष्णु विहार, जानसठ रोड स्थित शाखा परिसर में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार “फाइनेंशियल स्टेटमेंट फॉर नॉन कॉरपोरेट एंटिटी एवं टैक्स ऑडिट में हुए बदलाव (वित्तीय वर्ष 2024-25)” विषय पर केंद्रित रहा।
किसान की पगड़ी के सम्मान का मामला है, जिसने माँ का दूध पिया है, समय रखकर सामने आ जाये -योगेश शर्मा
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रांच चेयरमैन सीए सुरेंद्र कुमार ढींगरा ने किया। उन्होंने रीजनल काउंसिल मेंबर सीए नितिन गुप्ता, सीए राजीव गुप्ता, सेशन चेयरपर्सन सीए अजय कुमार जैन, प्रमुख वक्ता सीए अतुल अग्रवाल व सीए कमल गर्ग, तथा उपस्थित सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और ब्रांच कमेटी सदस्यों का स्वागत किया।
भाई नरेश टिकैत के बयान का फल तो झेलना ही पड़ेगा छोटे भाई राकेश टिकैत को- सुभाष चौहान
सेमिनार का पहला सत्र सीए कमल गर्ग द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने नॉन कॉरपोरेट एंटिटीज़ के लिए फाइनेंशियल स्टेटमेंट की रिपोर्टिंग पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने स्थानीय सीए सदस्यों का मार्गदर्शन करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
मुज़फ्फरनगर में दूसरे सम्प्रदाय के युवक के साथ मिली युवती, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की युवक की पिटाई
दूसरे सत्र में गाजियाबाद से पधारे प्रसिद्ध वक्ता सीए अतुल अग्रवाल ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु किए गए नवीनतम बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवीन फॉर्मेट में रिपोर्टिंग के क्या-क्या पहलू हैं और सीए सदस्यों को किन बिंदुओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इस अवसर पर शहर के सीनियर और यंग प्रोफेशनल्स सहित बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मौजूद रहे। ब्रांच की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। जिनमें वाइस चेयरमैन – सीए सुनील कुमार,सेक्रेटरी – सीए अतुल कुमार अग्रवाल,कोषाध्यक्ष (ट्रेज़रार) – सीए संजय बंसल,एक्जीक्यूटिव मेंबर – सीए सागर मंगल शामिल थे।
अन्य विशिष्ट उपस्थितियों में सीए अजय अग्रवाल, सीए संजय तायल, सीए संजय जैन, सीए विपिन कुछल, सीए हरिमोहन गर्ग, सीए नितिन अग्रवाल, सीए राजीव सिंघल, सीए जितेंद्र पाहुजा, सीए देवकांत, और सीए आशीष जैन शामिल रहे।
सेमिनार के समापन पर सेक्रेटरी सीए अतुल कुमार अग्रवाल ने सभी वक्ताओं, मुख्य अतिथियों व उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “यह सेमिनार हमारे सदस्यों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके पेशेवर कौशल को और निखारने का भी एक उत्तम अवसर साबित हुआ।”