Wednesday, January 15, 2025

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने तहसील का किया औचक निरीक्षण, दाखिल खारिज और बेतरतीब वाहनों को लेकर दिखे नाखुश

मुजफ़्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने आज तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील प्रागण में पेंशनों सहित अन्य संबंधित विभागो में संचालित सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित कैम्पों को लगवाएं जाएं ।

शाहनवाज राणा के खिलाफ महिला अफसरों ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, धाराएं बढ़ी, हिस्ट्रीशीट भी खुली

उन्होंने तहसील सदर के प्रांगण में इधर-उधर टू व्हीलर वाहनों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि इधर-उधर खड़े टू व्हीलर वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़े करवाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने रजिस्टर कानूनगो अनुभाग,दर्ज फाइलों, परवानों को देखा, भू-अभिलेखागार कक्षा (रिकॉर्ड रूम), खतौनी कंप्यूटर रूम आदि का निरीक्षण किया।

सहारनपुर में सर्राफ से सोने-चांदी से भरा बैग लेकर भागे तीन दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

उन्होंने रिकॉर्ड रूम में नामांतरण बही रजिस्टर को देखा, जिसमें 27 नवंबर 2024 के बाद कोई आदेशों की एंट्री ना पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि राजस्व कार्यों को देखें और उसका शीघ्र निस्तारण कराएं, कोई भी फाइल पेंडिंग में ना रखें जाने के निर्देश भी दिए।

ग्रेटर नोएडा में किसान आंदोलन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, 30 संगठन हुए शामिल

उन्होंने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि तहसीलदार सदर द्वारा तहसील का कब निरीक्षण किया गया, उसकी  रिपोर्ट को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित है।

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!