देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद कोतवाली पुलिस ने दो गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों कटान के लिए गोवंश लेकर जा रहे थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस ने हाशिमपुरा नहर की पटरी से मोहल्ला बेरियान पठानपुरा निवासी कलीम उर्फ काला और हसीन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक गोवंश और कटान के उपकरण बरामद हुए हैं।
मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया
पुलिस ने पूछताछ के आधार पर बताया कि दोनों आरोपी सांपला बस स्टैंड के आसपास घूमने वाले आवारा गोवंश को पकड़कर कटान के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।