इंदौर। क्रुणाल पंड्या की अगुवाई वाली बड़ौदा की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ टी-20 मुकाबले में आज रिकार्ड 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर नया इतिहास रच दिया है।
मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया
इस पारी के साथ बड़ौदा की टीम ने जिम्बाब्वे के 344 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी-20 में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबत और बढ़ी, 6 महीने पुराने डॉक्टर एक्सीडेंट में भी फंसे, जांच शुरू
बड़ौदा की टीम के लिए भानु पनिया ने सबसे अधिक 51 गेंदों पर (नाबाद 134) रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिवालिक शर्मा (17 गेंदों में 53 रन), अभिमन्यु सिंह (17 गेंदों में 55 रन), और विष्णु सोलंकी (16 गेंदों में 50 रन) ने तेज अर्धशतक लगाए। शश्वत रावत (43) और महेश पीठिया (आठ) रन बनाकर आउट हुये।
इस मैच में बड़ौदा ने अपनी पारी में रिकार्ड 37 छक्के लगाए। यह टी-20 इतिहास में किसी एक पारी में सबसे अधिक छक्के का रिकार्ड हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था, जिसने गाम्बिया के खिलाफ 27 छक्के लगाये थे। कुल 37 छक्के किसी मैच की दोनों पारियों में मिलाकर पांचवें सबसे बड़ा आंकड़ा हैं।
बड़ौदा के इस प्रदर्शन के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी में नॉकआउट की रेस और भी दिलचस्प हो गई है। ग्रुप में तीन टीमें 20 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, लेकिन बड़ौदा का यह स्कोर उनके नेट रन रेट को काफी बेहतर कर सकता है, इससे अंक तालिका में उसकी स्थिति मजबूत हो जाएगी।