सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने अनुपम स्वीट्स द्वारा एक्सपायरी खाद्य सामग्री विक्रय किए जाने संबंधी प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेते हुए विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सहारनपुर की टीम ने दुकानदार के खिलाफ एफएसएस एक्ट 2006 के अंतर्गत सर्वे नमूने एवं एक्सपायरी खाद्य सामग्री बेचने के संबंध में विधिक करवाई की है।
डॉक्टर दिनेश चंद्र ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम को निर्देश दिए कि होली के मद्देनजर पूरे जनपद में सघन अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों की वैधता तिथि एवं गुणवत्ता की जांच की जाए। अधोमानक एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।