नोएडा। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में दुकान करने वाले हरियाणा के एक व्यक्ति को तीन युवकों ने बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने दुकानदार से हरियाणवी गाना बंद करने के लिए कहा। विरोध करने पर आरोपियों ने हमला किया। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://royalbulletin.in/sports-stadium-in-muzaffarnagar-will-be-renovated-8-56-crore-approval/293851
हरियाणा के जिला फरीदाबाद निवासी अभिषेक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में सेक्टर-58 के सी ब्लॉक में दुकान करता है। रात करीब 8.30 बजे वह दुकान पर कार्य कर रहा था और वह धीमी आवाज में हरियाणवी गाना भी सुन रहा था। उस समय विक्की और दो लड़के दुकान के बाहर खड़े थे। इसी दौरान उन्होंने गाली-गलौज करते हुए गाना बंद करने के लिए कहा। दुकानदार ने विरोध किया तो आरोपी ने पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं आरोपियों ने उसे ईंट से इस कदर पीटा की उसके चेहरे व आंख में गंभीर चोट आई हैं।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-sikri-village-a-young-man-who-went-to-catch-a-pigeon-on-a-neighbors-roof/293890
पीड़ित का कहना है कि उसके चेहरे पर सूजन आई है। आंख पर काला निशान बन गया है और आंखों से खून आ रहा है। आसपास के लोगों ने उसेें किसी तरह आरोपियों से बचाया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।