Tuesday, March 11, 2025

मेरठ पुलिस लाइन में छात्र—छात्राओं को दी गई पुलिस अनुभवात्मक शिक्षा

मेरठ। पुलिस महानिदेशक, नियम एवं ग्रंथ उप्र आशीष गुप्ता की उपस्थिति, अध्यक्षता में छात्र पुलिस अनुभवात्मक शिक्षा कार्यक्रम के अतंर्गत पुलिस लाइन स्थित सभागार में गोष्ठी का आयोजन।

मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल

 

 

 

 

आज पुलिस महानिदेशक, नियम एवं ग्रंथ उप्र की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा संचालित ‘छात्र पुलिस अनुभवात्मक शिक्षा’ के द्वितीय चरण कार्यक्रम की प्रगति के सम्बन्ध में जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित की गई। गोष्ठी में डॉ० विपिन ताडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, आयूष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ, डॉ० राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ, राघवेन्द्र कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक यातायात मेरठ (जनपदीय नोडल अधिकारी), अंतरिक्ष जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक लाईन्स/क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी, प्रकाश चंन्द्र अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी दौराला, संजय कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सरधना, अखिलेश कुमार गौड, प्रभारी निरीक्षक पल्लवपुरम (पूर्व सहायक नोडल अधिकारी) कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु नामित नोडल अधिकारी तथा प्रो0 विशाल श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर एन0एस0एस0 स्वामी विवेकानन्द सुभारती सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ, थानों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 20 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुज़फ्फरनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 8.56 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

 

 

 

पुलिस महानिदेशक द्वारा छात्र,छात्राओं से अब तक प्राप्त किये गये प्रशिक्षण के अनुभव के बारे में पूछा गया तथा थाना स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों को सभी प्रतिभागियों के साथ अच्छा व्यवहार किये जाने एवं उक्त कार्यक्रम को और बेहतर बनाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को पुलिस थाने और अन्य पुलिस प्रतिष्ठानों में तीस दिवसीय अनुभवात्मक सिखलाई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय