मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने एक ऐसे 20 हज़ार रुपये के ईनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो पिछले 15 सालों से जायाराम की दुनिया में अपराध करता आ रहा था लेकिन आज तक वह पुलिस के हत्थे नही चढ़ था। मुज़फ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है। जिसने इस शातिर बदमाश को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है जहां यह शातिर बदमाश अपनी पहचान बदलकर रह चला रहा था।
दरअसल 2009 से जयराम की दुनिया में सक्रिय रहा ₹20000 का शातिर बदमाश परवेज उर्फ मल्लू 15 साल के अपने अपराधिक जीवन में कभी पुलिस के हत्थे नही चढ़ था। जबकि इस शातिर बदमाश पर मुजफ्फरनगर जनपद में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी ओर पुलिस पार्टी पर हमला करने जैसे गंभीर धाराओं में 20 आपराधिक मुकदमें दर्ज है।
जानकारी के मुताबिक ये शातिर बदमाश परवेज़ उर्फ मल्लू लम्बे समय से अपनी पहचान छुपाकर हैदराबाद में रहकर जिम चला रहा था। जिसे जनपद की स्पेशल टीम ने दो महीना की कड़ी मशक्कत के बाद हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जो लंबे समय से फरार या वांछित चल रहे हैं ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है एवं इस अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने गुड वर्क करते हुए लंबे समय से वंचित चल रहे परवेज उर्फ मल्लू को गिरफ्तार किया है, इसकी गिरफ्तारी के लिए जिस पुलिस टीम का गठन किया गया था उस टीम ने काफी मशक्कत करते हुए लगभग दो महीने की मेहनत के बाद इसको हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इस पर 20 मुकदमे पूर्व में पंजीकृत हैं जिसमें 307, हत्या, रंगदारी एवं पुलिस पार्टी पर हमला करने जैसे गंभीर मुकदमें इस पर पंजीकृत है और यह शातिर किस्म का बदमाश रहा है वहीं वर्ष 2019 से अपराध करता रहा। वर्तमान में इस आरोपी पर मुजफ्फरनगर से ₹20000 का इनाम था। वह ₹20000 का इनाम पुलिस टीम को ही मिलेगा।