बागपत। जिले के बड़ौत में दिल्ली रोड हाईवे पर स्थित पारस एग्रो इंडस्ट्रीज में शुक्रवार की रात चोरों ने फैक्टरी में घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर उधमियों ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर उमेश जैन की पारस एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से फैक्टरी है। मालिक शुक्रवार को फैक्टरी को बंद कर घर गए हुए थे। शनिवार दोपहर जब वे फैक्टरी में पहुंचे तो फैक्टरी में रखा सामान खुर्दबुर्द पड़ा हुआ था और गल्ले से लगभग 30 हजार रुपये की नगदी भी गायब थी।
उमेश जैन ने बताया कि फैक्टरी से हजारों की नगदी के अलावा एक एलईडी, जनरेटर को खोलकर उसका सारा कॉपर, लोहे का सामान चोरी कर ले गए। इसको लेकर उधमी कोतवाली पहुंचे और बताया कि इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं फैक्टरी में हो चुकी हैं। उन्होंने कार्रवाई की मांग की।