Saturday, February 8, 2025

नोएडा की महिला ने गूगल पर पेटीएम आफिस का नंबर किया सर्च, खाते से निकल गए 8.4 लाख

नोएडा। नोएडा में रहने वाली एक महिला को पेटीएम बंद होने पर पेटीएम आफिस का नंबर गूगल पर सर्च करना महंगा पड़ गया। गूगल पर नंबर सर्च करते ही महिला साइबर ठगों के जाल में फंस गई। मदद करने के बहाने साइबर ठगों ने महिला से 8.4 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस दर्ज रिपोर्ट के आधार पर साइबर ठगों की तलाश कर रही है।

मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल

 

 

साइबर क्राइम थाने में सेक्टर-74 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली संगीता नामक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसका दो फरवरी को यूपीआई एप, पेटीएम व फोन पे ने काम करना बंद कर दिया था। काफी प्रयास करने के बाद भी भुगतान नहीं हो पा रहा था। कुछ जरूरी भुगतान करने की जल्दबाजी में उसने गूगल पर पेटीएम आफिस का नंबर सर्च किया और बैंक की वेबसाइट पर दिए कस्टमर केयर नंबर पर काल की। दूसरी तरफ से रिकार्डिड संदेश प्राप्त होने के बाद काल को दूसरे वैकल्पिक नंबर पर ट्रांसफर कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि

 

 

 

 

पीड़िता को बताया गया कि यूपीआई खाता किसी तरह से बैंक खाते से डिलिंक हो गया है। ठगों ने झांसे में लेकर कई अहम जानकारी हासिल कर ली। ठगों ने बातों में उलझाकर बैंक ट्रांसफर लिमिट को बढ़ाने को बोला और कहा कि जल्द ही यूपीआइ फिर से काम करने लगेगा। तीन फरवरी को पीड़िता को अनजान खाते् और अमेजन समेत कई आनलाइन प्लेटफार्म पर धनराशि ट्रांसफर होने के मैसेज मिले तो उनको अपने साथ ठगी होने का पता चला।

मुज़फ्फरनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 8.56 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

 

 

उन्होंने आनलाइन शिकायत दर्ज कराई और फिर साइबर क्राइम थाने जाकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस की जांच में सामने आया कि बैंक खाते से आठ बार में धनराशि ट्रांसफर हुई थी। डीसीपी साइबर सेल प्रीति यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय