Monday, April 14, 2025

शामली में होटल में खाने के दौरान विवाद, शीशा लगने से टेंट व्यवसायी की मौत

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में खाना खाने के दौरान हुए विवाद में घायल हुए टेंट व्यवसायी की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनुज के रूप में हुई है, जो सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना का निवासी था।

मुजफ्फरनगर में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

शनिवार देर शाम अनुज अपने दो साथियों के साथ होटल पर खाना खाने गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर होटल कर्मियों से कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। इसी बीच शीशे की एक खिड़की टूट गई और अनुज का हाथ उसमें जा लगा, जिससे शीशा उसके हाथ में गहराई तक घुस गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मोरना में हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

घटना के बाद अनुज को तत्काल उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई।

लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव

एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि विवाद के दौरान युवक ने स्वयं शीशे में हाथ मारा था, जिससे शीशा टूटकर उसके हाथ में घुस गया। अधिक रक्त बहने के कारण उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात, बोले- सपने हकीकत में बदल गए
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय