शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में खाना खाने के दौरान हुए विवाद में घायल हुए टेंट व्यवसायी की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनुज के रूप में हुई है, जो सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना का निवासी था।
शनिवार देर शाम अनुज अपने दो साथियों के साथ होटल पर खाना खाने गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर होटल कर्मियों से कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। इसी बीच शीशे की एक खिड़की टूट गई और अनुज का हाथ उसमें जा लगा, जिससे शीशा उसके हाथ में गहराई तक घुस गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद अनुज को तत्काल उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई।
लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव
एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि विवाद के दौरान युवक ने स्वयं शीशे में हाथ मारा था, जिससे शीशा टूटकर उसके हाथ में घुस गया। अधिक रक्त बहने के कारण उसकी मौत हो गई।