मोरना। गांव मोरना में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के मकान में जाकर पुलिस की वर्दी पहने शातिर ठगों द्वारा हजारों की ठगी करने की घटना से हड़कंप मच गया है। पीडि़त ने पुलिस से अज्ञात ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना की जांच मे जुट गई है।
मुज़फ्फरनगर में एसडीएम आवास के पास मोबाइल टावर टूटकर गिरा, महिलाओं ने भागकर बचाई अपनी जान
भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी सेवानिवृत प्रधानाचार्य चौधरी भूपसिह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पत्नी उर्मिला के साथ मकान में रहते हैं। मंगलवार की दोपहर दो युवक मकान पर आये जो पुलिस की वर्दी पहने हुए थे। एक ने स्वयं को दरोगा व दूसरे ने सिपाही बताते हुए मोरना चौकी पर तैनात बताया और मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरों को किराए पर लेने की इच्छा जताई।
मीनाक्षी स्वरुप ने फिर किया एक्शन, सफाई नायक को किया पदावनत, दो सफाई कर्मियों का वेतन भी काटा
कमरों को देख लेने के बाद दोनों ने रिश्तेदारों आदि के बारे मे बताकर प्रधानाचार्य को विश्वास मे ले लिया। कुछ देर बाद थाने से अचानक कॉल आने का नाटक कर प्रधानाचार्य से दो हजार रूपये उधार लेकर कुछ देर बाद लौटा देने को कहा जिस पर प्रधानाचार्य नोटों की गड्डी से नोट निकालने लगे तभी दोनों प्रधानाचार्य से तीस हज़ार रूपये लेकर कुछ देर बाद अपने परिवार व सामान लाने को कहकर चलते बने।
मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया
अपने साथ ठगी हो जाने का अहसास होने पर प्रधानाचार्य भूपसिंह मोरना चौकी पर पहुंचे और घटना से अवगत कराया। पुलिस ने जानकारी कर आस पास लगे सी सी टी वी कैमरो की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि चोरी की घटना संज्ञान मे आई है। जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।