बुढ़ाना। कस्बे के तहसील कॉलोनी में एसडीएम आवास के पास जर्जर मोबाइल टावर तेज हवा और बंदरो की उछलकूद में बीच से टूटकर पड़ोस की छत पर गिर गया, जिसमे छत की दरारें और चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय परिवार की महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई। गृहस्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
मीनाक्षी स्वरुप ने फिर किया एक्शन, सफाई नायक को किया पदावनत, दो सफाई कर्मियों का वेतन भी काटा
कस्बे में तहसील परिसर के पीछे एसडीएम आवास के पास रामकिशन की कुछ जगह खाली पड़ी है, जिसमें वह अपने दुधारू पशु बांधते है। उस जगह में किसी कंपनी ने वाईफाई का टावर लगा रखा है। करीब 20 वर्ष पूर्व लगा यह टावर जर्जर अवस्था में है। बुधवार को दोपहर अचानक तेज आंधी आने और बंदरो की उछलकूद में टावर बीच से टूट गया। उसका ऊपरी हिस्सा पड़ौस के जयदेव मलिक के मकान की छत पर गिर गया।
मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया
जोरदार आवाज के साथ गिरे टावर को देख छत पर काम कर रही महिलाओं संजू और बिट्टन ने भागकर अपनी जान बचाई। छत पर मौजूद दोनों महिलाएं घटना से स्तब्ध और सहमी हुई है। घटना में छत में दरारें व छत की चारदीवारी गिरने से नुकसान भी हुआ। सूचना पर पहुंचे गृहस्वामी जयदेव मलिक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले को लेकर तहसील प्रशासन ने भी जांच के लिए टीम भेजी है।