Wednesday, March 19, 2025

भारत के साथ भागीदारी हमारे लिए बड़े महत्व की: लक्सन

नयी दिल्ली- न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भारत के साथ अपने देश की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि दोनों देशों को सहयोग के ऐसे क्षेत्रों की खोज करनी चाहिए जहां दोनों को वास्तविक लाभ हो रहा हो।

भारत यात्रा पर आए श्री लक्सन राजधानी में उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित व्यवसायिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक को वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी संबोधित किया।

जीएसटी वसूली की समीक्षा के आधार पर होगी अफसरों की तैनाती, छापे में दक्ष अफसरों की टीम बनाये-योगी

प्रधानमंत्री लक्सन ने कहा,“मुझे लगता है कि भारत और न्यूजीलैंड का भविष्य उत्साह जनक है और हमारे लिए भारत का संबंध धारा बदलने वाली एक महत्वपूर्ण भागीदारी है।”

उन्होंने दोनों देशों के बीच ऐसे क्षेत्र का पता लगाने की आवश्यकता पर बोल दिया जिसमें दोनों पक्षों को सहयोग में वास्तविक रूप से लाभ हो।

बंद पड़े ओयो होटल में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक हालत में मिले जोड़े, मौके से मुस्लिम युवक फरार

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बहुध्रुवीय विश्व में भारत न केवल क्षेत्रीय स्तर पर भूमिका निभा रही एक बड़ी शक्ति है बल्कि वैश्विक स्तर पर भी यह एक बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2030 तक देश विश्व की पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति होगा।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने शामली में 103 बीघा भूमि पर काटी जा रही अवैध प्लाटिंग पर चलाया महाबली

उन्होंने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार के रूप में हम ऐसी व्यवस्था बना सकते हैं और ऐसा वातावरण तैयार कर सकते हैं जिसमें दोनों देशों के उद्यमी आर्थिक वृद्धि और अवसरों का सृजन कर सकें।

वाणिज्य मंत्री गोयल ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध को अगले 10 वर्षों में 10 गुना तक वृद्धि किए जाने की संभावना है।

महिला की हत्या के आरोपियों की गिफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, थाना प्रभारी के दो दिन के आश्वासन पर धरना समाप्त

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत के शीघ्र परिणाम को लेकर आशा से भरपूर श्री गोयल ने कहा कि दोनों देशों के बीच यह बातचीत 60 दिन के अंदर पूरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह बातचीत जीवंत होगी, यह दोनों देशों के संबंधों में नए रंग खुलेगी और संबंधों का विस्तार करने वाली होगी।

श्री गोयल ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के व्यवसाय एफटीए पर शीघ्र समझौते के प्रयासों में मदद करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय